Wednesday, January 11, 2006

बाल वाटिका ( मेरी बाल कविताओं की श्रृंखला )


सोखा किसने पानी

नदी किनारे पेड साल का
उस पर बैठा पंडूक
सोखा किसने सारा पानी
कहता वह, सुन-सुन, रूक-रूक ।

नदी किनारे पेड नीम का
उस पर बैठी कोयल
सोखा किसने सारी पानी
कहता वह, हम तो घायल ।

नदी किनारे पेड आम का
उस पर बैठी मैना
सोखा किसने सारा पामी
कहती वह, मैं ना, मैं ना ।

नदी किनारे पेड पीपल का
उस पर बैठा तोता
सोखा किसने सारा पानी
कहता वह, काश न होता ।

नदी किनारे पेड ताड का
उस पर बैठा कौआ
सोखा किसने सारा पानी
कहता वह, आदम भैया ।

No comments: