Thursday, September 24, 2009

रंगवार्ता

रंगवार्ता से गुज़रने का मौका आज मिला । यहाँ पहुँचने का एक अपना आनंद है । खा़सकर जो कला की दुनिया को जानना समझना चाहते हैं । देश विदेश की कला केंद्रों की जानकारी घर बैठे एकत्र की जा सकती है । यह वास्तव में विवध कलाओं की मासिक जानकारी उपलब्ध कराने वाली साइट है । हिन्दी में भी सुचनायें दी जाती हैं यहाँ । रंगवार्ता आपके सुझावों, सूचनाओं, रंग-गतिविधियों, समाचारों और आलेखों का भी स्वागत करने वाली मासिक पत्रिका है । आप को चिढ़ इसी बात की हो सकती है कि यहाँ प्रवेशांक ही उपलब्ध है । शेष खुद जान जायें । हो सके तो रंगवार्ता के संपादक को सुझाव दें कि वे सारे अंकों के लिए कुछ जुगाड़ बिठायें ना !

1 comment:

Udan Tashtari said...

लिंक देने का आभार.