Monday, March 20, 2006

युवा कवि राजेश गनोदवाले का कविता पाठ

हिन्दी के युवा कवि एवं रंग समीक्षक श्री राजेश गनोदवाले का 18 फरवरी 2006 को रायपुर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से आयोजित पुस्तक मेला के अवसर पर सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर सृजन-सम्मान के बैनर तले उन्होंने 'मैं और मेरी कविता' विषय पर व्याख्यान दिया । उनके द्वारा पढ़ी गयी कवितायें काफी सराही गई । आप देख रहें हैं उक्त अवसर पर सहारा समाचार के फोटोग्राफर आदेश ठाकुर के कैमरे में कैद कुछ तस्वीरें....

2 comments:

RC Mishra said...

बहुत सही माध्यम चुना है आपने समारोह को प्रस्तुत करने का, पहला वाक्य शायद बडा होने के कारण त्रुटियुक्त हो गया। शीघ्रातिशीघ्र उसे सुधार कर चाहें तो ये टिप्पणी भी सुधार(रद्द कर) दें।
धन्यवाद।

Srijan Shilpi said...

आपकी साहित्यिक सक्रियता क़ाबिलेतारीफ है। साहित्य और ख़ासकर हिन्दी साहित्य को आम जनजीवन की वास्तविकताओं से जोड़ने और वर्तमान दौर की चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य में उसकी सार्थकता सिद्ध किए जाने की जरूरत है। सरोकार और सौंदर्य ही साहित्य को महत्वपूर्ण बनाते हैं।